scorecardresearch
 

Funny Jokes: चार्जिंग के दौरान मोबाइल ब्लास्ट ना हो, इसका मिंकी ने निकाला ये मजेदार तरीका

Viral Jokes: हंसने, खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

Majedar Chutkule: काम में इतने व्यस्त होने के कारण लोग हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते. लेकिन हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए.

> एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज- बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी.
यमराज बेहोश 

> मोनू सोने को जा रहा था तभी
मिंकी- अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग
पे लगा दो ना
मोनू- अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ
मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है.
मिंकी- अरे आप टेंशन मत लो.
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है .
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा 
कलर्क- हां 
डाकू ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... 
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...

Advertisement

> पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement