scorecardresearch
 

Viral Jokes: जब टीचर ने कहा- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा, गोलू ने दिया ये ठहाकेदार जवाब

Funny Jokes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए, टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

Advertisement
X
Viral Memes
Viral Memes

Latest Hindi Jokes: जिन्दगी में हंसते-मुस्कुराते रहने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. माइंड फ्रेश होने के साथ ही खुश रहने से माहौल अच्छा बना रहता है. कई बार चुटकुले और जोक्स मूड फ्रेश करने में अहम भूमिका निभाते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल लेटेस्ट जोक्स. 

> बॉस- तुमने इस साल मेहनत से काम किया है, इसलिए  5000 का  बोनस चेक दे रहा हूं.
अगर इसी तरह काम करोगे तो अगले साल इस पर साइन भी कर दूंगा. 

> टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू - पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे हैं, और मैं 5 भटुरे तुझसे ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा??
गोलू- छोले.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
गोलू- सर, मुर्गा तो मैं नहीं खाता...मटर पनीर बना लेना.

> सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपाति ” मांग रही थी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement