scorecardresearch
 

Jokes: दोस्त ने कहा-कुछ अलग करके दिखा, चिंटू ने किया ऐसा काम, जानकर आएगी हंसी

जोक्स लोगों को हंसाने और गुदगुदाने का जरिया है. आज के दौर में लोगों का जीवन दुख, परेशानी और स्ट्रेस से भरा है. इस कारण लोगों को चुटकुले सुनते और सुनाते रहना चाहिए और हमेशा खुश रहना चाहिए.

Advertisement
X
jokes of the day
jokes of the day

>पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है.
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने.
पत्नी- अच्छा, उपमा में फिर नमक ज्यादा है.
पति बेहोश...
 

>लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की – अरे, दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है और उस दुकान पर लिखा था- “बिका माल वापस नहीं होगा”...


>टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
चिंटू- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.
क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे...

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


>कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे.
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन! बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?


>डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ.
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना...

Advertisement


>चिंटू- मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था कि भाई कुछ अलग करके दिखा.
पिंटू- फिर तूने क्या किया?
चिंटू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement