> मौंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
पोपलू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
पोपलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
> लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर - नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करूंगी?
डॉक्टर - धीरज रखिए... ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की - अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल, मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है और उस दुकान पर लिखा था- "बिका माल वापस नहीं होगा".
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गोलू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
गोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
गोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश!
> बॉस - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का - हां
बॉस - कुछ बोलकर दिखाओ
लड़का - डूगना लागान डेना पडेगा बुवन
बॉस (गुस्से में)- चल निकल यहां से
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)