मम्मी - चिंटू, तुम्हे घर में कायदे से रहना चाहिए,
मेरी हर बात माननी चाहिए
चिंटू - ठीक है मम्मी,
मैं भी अब पापा की तरह रहूंगा
बच्चा स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर- इसे क्यों लाए हो
बच्चा- मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है
मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा
लड़की - हे भगवान! किसी समझदार
लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले - अगर समझदार होगा तो वो
इस सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं, जा बेटी घर जा
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
संजू- मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा
ना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए
वेटर- लेकिन सर ये तो…
संता- नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
वेटर- अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!
बब्लू- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती है
डब्लू- अच्छा, तुम्हारी पत्नी क्या कहती है?
बब्लू- कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!
पत्नी- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
पति- शायद मै भी मर जाऊं
पत्नी- क्यों?
पति- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है
वकील- कत्ल की रात तुम क्या कर रहे थे?
मुजरिम धीरे से बोला- जनाब, कत्ल ही कर रहा था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)