> डॉक्टर- अब क्या हाल है?
मरीज- पहले से ज़्यादा खराब है.
डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या?
मरीज़- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी.
डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई लेली थी?
मरीज़- आप ने दी तो मैंने ले ली.
डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी?
मरीज़- नहीं दवाई तो लाल थी.
डॉक्टर- गधे, दवाई को पीलिया था?
मरीज़- नहीं जी पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर- बेहोश.
> लड़की टीटू से- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है,
क्या खिलाते हैं आप.
टीटू- ये कमीना टाइगर ही है,
प्यार व्यार के चक्कर में पड़ गया तो शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> अंग्रेज सिपाही से- इस आदमी का कान काट दो.
चोर- नहीं मेरा कान मत काटो, नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा.
अंग्रेज- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है.
चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा.
> टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ "मुंह में पानी आना".
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया- "मेरे मुंह में पानी आ गया".
टीचर- गेट आउट.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)