> पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ
बेटा- आईसक्रीम क्यों?
आप भी बियर लीजिये ना....
> बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी
पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी....
> बेटा- पापा भूकंप आया
पापा- अरे कहां आया?
बेटा- हमारे घर का पूरा बेड हिल गया
पापा- कितनी तीव्रता का था?
बेटा- 5.3
पापा- बेटा कुछ पढ़ लिया कर
अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पिता (सोनू से)- पढ़ाई कैसी चल रही है?
सोनू- समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं......
> पिता- बेटा आज तक कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां पापा, एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था
पिता बेहोश...
> मास्टर- महापुरुष क्या होता है?
संजू- सर जो पुरुष अपनी पत्नी और मां के बीच सामंजस्य बिठा लेता है
वही असल में महापुरुष होता है....
> पत्नी- सुनो जी, मैं ड्राइवर को नौकरी से निकालने वाली हूं
उसके चक्कर में मैं सात बार मरते-मरते बची
पति- उसे एक और मौका देके देखो ना
पत्नी बेहोश...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)