scorecardresearch
 

Hindi Jokes: चिंटू- तुम 4 घंटे से कहां गायब थीं? चिंकी की बात सुनकर पकड़ लिया सिर

हंसने से शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने से मानसिक तनाव दूर होता है. जिससे काफी सुकून मिलता है. ऐसे में आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुलों का खजाना, जिसे पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप.

Advertisement
X
jokes and chutkule
jokes and chutkule

चिंटू- चिंकी तुम 4 घंटे से कहां गायब थीं?
चिंकी- शॉपिंग करने गई थी बेबी।
चिंटू- अच्छा बाबू, क्या-क्या खरीदा?
चिंकी- एक टॉप और ढेर सारी सेल्फी
चिंकी की बात सुनकर चिंटू ने सिर पीट लिया!
 

छात्र- सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु
दोनों एक साथ आये तो
खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

छगन - मैं यहां नहीं रहूंगा, इतना छोटा सा कमरा.
ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम. मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए.
वेटर - लेकिन सर ये तो...
छगन - नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो.
वेटर - अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है.
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त…
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था 
कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती…
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया...
 

Advertisement

टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस मत करना।
चुन्नू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम।
टीचर- क्यों?
चुन्नू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी...
 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement