राहुल गांधी ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चार महीने के काम के बाद उन्होंने देश के सामने वोट चोरी के सबूत रखे हैं. राहुल गांधी ने वोट चोरी को अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी बताया. उन्होंने कहा कि जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही शक्तियां संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं.