पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. इसके जवाब में भारतीय फौज ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के ठिकाने को उड़ा दिया. भारतीय सेना ने एंटी टैंक मिसाइल से प्रहार कर पाकिस्तानी बंकरों पर प्रहार किया. कुछ दिन पहले हुए सैन्य ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है. वीडियो देखें.