यूपी के महराजगंज में जीप और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार बाप बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद जीप का ड्राइवर वहां मौजूद बेकाबू भीड़ के हत्थे चढ़ गया और भीड़ ने ड्राइवर की मौके पर ही पिटाई कर दी. गुस्साई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर पर थप्पड़ों और लात घूसों की बरसात कर दी. ड्राइवर की पिटाई की तस्वीरें किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जो अब वायरल हो रहा है. पिटाई के बीच ही भीड़ में एक शख्स ने ड्राइवर को बचा कर किसी तरह बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की बात कह रही है.
In Maharajganj of Uttar Pradesh, a truck collided with a bike claiming two lives. In the road accident, duo of father and son lost their lives. As soon as the accident happened, the crowd caught the truck driver and started thrashing him. Angered by the accident, the crowd badly beaten the truck driver. Watch video.