यूपी में कैराना और नूरपुर की हार के बाद बीजेपी मे योगी के खिलाफ आवाज उठने लगी है. हरदोई को गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर कवित लिखकर योगी को नाकाम बताया तो इससे पहले कई और विधायकों ने योगी पर हार के बहाने वार किया. बलिया से विधायक सुरेंन्द्र सिंह ने तो सरकार में करप्शन का आरोप लगा दिया - कहा कि हार के पीछे सरकारी नाकामी है.