देश के दस राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आ रहे हैं. इन सभी सीटों में से उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीटों पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं. इन उपचुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि काफी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है. 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौनसी पार्टी पिछड़ रही है.