कांग्रेस ने कहा कि उपचुनावों के नतीजे बताते हैं कि झूठ, धोखे और विश्वासघात पर आधारित BJP के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जनता ने जो निर्णायक जीत दी है उसके लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है. यूपी वो राज्य है जहां बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और तत्कालीन प्रदेश प्रभारी अमित शाह की रणनीति की बदौलत 2014 में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था. 80 सीटों वाले देश के इस सबसे बड़े प्रदेश में बीजेपी ने 72 सीटें जीतीं जबकि उसकी सहयोगी अपना दल को दो सीटें मिलीं.