खुद को सबसे बड़ा गोरक्षक कहने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में क्या गोवंश के बुरे दिन चल रहे हैं? सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खाना बंद कर योगी ने गोवंश की रक्षा के प्रति जो संकल्प दिखाया था वो खोखला था? य़े सवाल हम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि उन्हीं की नाक के नीचे लखनऊ में रोजाना चार से पांच गायें सरकारी मदद की आस में दम तोड़ रही हैं.