देश में कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली से लेकर लखनऊ और जयपुर तक आये दिन ये खबर सुनने को मिलती है कि गाय के नाम पर सड़कों पर गोरक्षकों ने आतंक मचा रखा है. सुप्रीम कोर्ट भी इन कथित गोरक्षकों पर सख्ती की है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि कथित गोरक्षकों को बक्शा नहीं जाएगा. राज्यों को हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए हैं.