राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए वेंकैया नायडू आज अपना नामांकन भरेंगे. नायडू नामांकन भरने के लिए संसद भवन पहुंचे तब उनके साथ पीएम मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.इससे पहले वेंकैया नायडू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की. बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है. सोमवार शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लगाई गई. नायडू के साथ पीएम मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.