जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकवादियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी. आतंकवादी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की फिराक में थे. उनकी कोशिश कश्मीर में प्रवेश करने की थी. अब तक 3 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. वीडियो देखें.