यूपी के बलरामपुर में एक युवक फायरिंग का शिकार होने से बाल बाल बच गया. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह घटना 15 जनवरी की रात की है, जब युवक अपने घर पर लौट रहा था तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी लेकिन युवक की सतर्कता के चलते उसकी जान बच गई. युवक का कहना, ‘जब वह चौराहे पर पहुंचा तो पीछे आए बदमाशों ने गाली दी, मैं समझ गया और जल्दी से घर के अंदर घुस गया.’ उधर, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वीडियो देखें.