मध्य प्रदेश के चित्रकूट के चांदी बालू घाट के पट्टा धारक निर्मल कुमार के गुर्गे 26 जनवरी के दिन बालू घाट पर फायरिंग कर गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे थे. वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चित्रकूट के खनिज अधिकारी राजकुमार संगम ने राजापुर थाने में मामला पंजीकृत कराया था. वायरल वीडियो में पट्टा धारक के गुर्गे बंदूक से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. फायरिंग के इस मामले का मुकदमा दर्ज होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने चांदी घाट पहुंच पट्टा धारक के कुछ गुर्गों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी का कहना है कि जल्द ही फायरिंग करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.