विंदू दारा सिंह के मामले पर बचाव पक्ष के वकील करन मेहता ने आज तक से बात करते हुए बताया कि रिमांड कॉपी में विंदू के बारे में ऐसा कुछ नहीं है जिससे लगे कि वे फिक्सिंग में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई की पुलिस को काबिल दिखाने के लिए यह केस किया गया है.