टेरर फंडिग पर आजतक की खबर का असर लगातार जारी है. इसी सिलसिले में हवाला कारोबारी जहूर बटाली से पूछताछ हो रही है. आज सुबह से ही श्रीनगर और कश्मीर घाटी में एनआईए ने जहूर वटाली के बारह ठिकानों पर छापेमारी की है. जरूर वटाली पर आतंक की फंडिंग के आरोप हैं.