आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत के बाद अलगावादी नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. NIA आजतक के स्टिंग में फंसे हुर्रियत नेता नईम खान और बिट्टा कराटे की आवाज की FSL में टेस्ट काएगी. टेरर फंडिंग केस में दोनों पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके साथ ही हुर्रियत नेता सैय्यद अली गिलानी भी घिर गए हैं. एनआईए आज गिलानी के वकील देविंदर सिंह बहल के नौशेरा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आजतक के स्टिंग में खुलासा हुआ था कि - कैसे पाकिस्तान से कारोबार के बहाने टेरर फंडिंग हो रही है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान से कारोबार पर बोले... जितेंद्र सिंह ने तो बाकायदा इस पर रोक की बात की...