आजतक के टेरर फंडिग के खुलासे पर एनआईए ने आज फिर छापेमारी की है. जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर इस वक्त छापेमारी चल रही है. श्रीनगर के पीरबाग और अलूचीबाग में एनआईए के छापे चल रहे हैं. ये दोनों ठिकाने बिजनेसमैन जहूर वटाली से जुड़े हुए हैं. बारामूला और हंदवाड़ा में भी एनआईए का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.