90 के दशक में कई यादगार रोमांटिक गानों की आवाज कुमार सानू एक बार फिर लौट आए हैं. अब तक ना जाने कितने ही हिट गाने गा चुके सानू ने दम लगा के हईशा फिल्म से एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. आजतक के खास कार्यक्रम में कुमार सानू ने अपने कुछ यादगारों गानों को फिर से गाया.