इलाहाबाद के माघ मेले में आये साधु-संतों पर भी चढ़ने लगा है क्रिकेट का खुमार. यहां के पंडालों में भगवाधारी साधु-संतो को खाली वक्त में गेंद और बल्ला चलाते देखा जा सकता है. हाथों में तिरंगे झंडे और क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर थामे इन साधुओं ने क्रिकेट किट की पूजा-अर्चना भी की.