डकैती जैसी किसी वारदात की बात सुनते ही इंसान सिहर उठता है और फिर अगर वो डकैती खुलेआम बीच सड़क पर हो और डकैत ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हों, तो ज़रा सोचिए... मंज़र कैसा होगा! पटियाला में ये वारदात कुछ ऐसी ही है. यहां डकैतों ने हाइ-वे पर कैश वैन से एक करोड़ 33 लाख रुपये लूट लिए। लेकिन इत्तेफ़ाक से डकैती की ये वारदात किसी ने मोबाइल फ़ोन में क़ैद कर ली.