बस्तर और कश्मीर की आजादी के ये नारे देश की राजधानी दिल्ली के जाने माने रामजस कॉलेज में लगे. ये नारे 22 फरवरी 2017 को लगे थे. जब जेएनयू के छात्र उमर खालिद को यहां होने वाले एक सेमिनार में शामिल होने से रोका गया था. लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया और ये तस्वीरें उसी दौरान की हैं. तस्वीरें कितनी सच्ची हैं कितनी झूठी इसका दावा करना फिलहाल मुश्किल है लेकिन फौरी तौर पर जो दिख और सुनाई दे रहा है, वो सीधे तौर पर देश की एकता और अखंडता पर चोट है.