scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस विधायकों का बदलेगा ठिकाना, जैसलमेर होंगे शिफ्ट, देखें क्या है तैयारी

कांग्रेस विधायकों का बदलेगा ठिकाना, जैसलमेर होंगे शिफ्ट, देखें क्या है तैयारी

राजस्थान की सियासत में हर रोज कुछ नया मोड़ आ रहा है. अब हर किसी की नज़रें विधानसभा सत्र पर टिकी हैं, इस बीच शुक्रवार को जयपुर में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों से आज सुबह चेक आउट करने को कहा गया है.सूत्रों की मानें तो विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया जा सकता है. यहां पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. देखें वीडियो.

The MLAs of the Ashok Gehlot camp, who have been staying at a hotel on the Jaipur-Delhi Highway amid the ongoing political crisis in Rajasthan, will be shifted to Jaisalmer.The MLAs have been staying in the hotel since July 13 after Sachin Pilot and 18 other Congress MLAs rebelled against the government triggering the political crisis.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement