13 दिसंबर को सारंगी के उस्ताद साबरी खान साहब की तीसरी पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी होगा. सारंगी सम्राट और पद्म पुरस्कार से अलंकृत उस्ताद साबरी खान के बेटे उस्ताद कमाल साबरी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि देश में सांरगी की लोकप्रियता कुछ वक्त के लिए कम हो गई थी लेकिन एक बार फिर बढ़ रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Department of Posts will release a postage stamp to honour sarangi legend Ustad Sabri Khan. Ustad Sabri Khan brought out the versatility of the sarangi, says Kamal Sabri as he remembers his father.