देश गुरुवार को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद लालकिले से नरेंद्र मोदी का ये पहला भाषण है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए दूसरे कार्यकाल के 10 सप्ताह में लिए गए अहम फैसलों को गिनाया तो साथ ही 5 साल का अपना प्लान भी बताया. पीएम ने तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुए उन्हें 70 दिन से कम समय में किया गया है.
On the occasion of 73rd Independence Day on Thursday, Prime Minister Narendra Modi addressed the nation touching the issues ranging from the pathbreaking decisions his government made after coming to power in the second term including the recent abrogation of Article 370 to water conservation and flood relief.