इजरायली सैनिक को थप्पड़ मारने के लिए 8 महीने तक जेल में बंद रही 17 साल की फिलिस्तीनी लड़की को रिहा कर दिया गया है. आहेद तामिमी नाम की लड़की का एक वीडियो पिछले साल वायरल हो गया था जिसमें वह अपने घर के बाहर इजरायली सैनिक को थप्पड़ मारती देखी गई थी. देखें- ये पूरा वीडियो.