देश की राजधानी को थप्पड़ की गूंज ने हिला कर रख दिया है. सिसायत तेज है, मामले की सच्चाई की पड़ताल जारी है. इस बीच अफसरों का संघ खुलकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ उतर आया है. जिसने मामले में आग में घी का काम किया है. ऐसे में अब दिल्ली में सेलेक्शन बनाम इलेक्शन की जंग शुरू हो गई है.