scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में हमने आतंक के नेटवर्क को कमजोर किया: रविशंकर प्रसाद

कश्मीर में हमने आतंक के नेटवर्क को कमजोर किया: रविशंकर प्रसाद

एयर स्ट्राइक में आतंकियों की संख्या के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडिया टुडे ने एयरस्ट्राइक पर जो सबूत दिया है उस पर सवाल नहीं किया जा सकता. हमें अपनी सेना और एयर फोर्स पर विश्वास रखना चाहिए. जो सोया है उसे जगाने का कोई फायदा नहीं लेकिन जो जगे हुए हैं लेकिन सोने का स्वांग रच रहे हैं, उनसे कहना चाहेंगे कि हम देश के जवानों के शौर्य पर सवाल पूछना जायज है क्या? विपक्ष सियासत करे मंजूर है लेकिन सेना का मनोबल कमजोर न करे. कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर बालाकोट हमले के बाद आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले नौजवानों की संख्या में काफी कमी आई है. आज की तारीख में जम्मू-कश्मीर के नौजवान भारत माता की जय बोलकर सेना में भर्ती हो रहे हैं. एकाध वाकया हो जाए तो हो जाए लेकिन पिछले 25 दिनों में हमने आतंक के नेटवर्क को कमजोर किया है.

Advertisement
Advertisement