scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: वेतन ना मिलने के विरोध में डॉक्टरों ने बेचे फल

मुंबई: वेतन ना मिलने के विरोध में डॉक्टरों ने बेचे फल

अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर्स अब सड़क पर फल बेचने को मजबूर हैं मुंबई के सायन अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स अस्पताल के गेट के बाहर फल बेच रहे हैं. वजह ये है कि महारष्ट्र में एक हजार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स को कुछ महीनों से स्टाइपेंड नहीं मिला है, जबकि इस बात को संबंधित विभाग और अधिकारियों तक कई बार पहुंचाया गया है लेकिन जब तमाम शिकायतें बेअसर रही तो आखिरकार फल बेचकर विरोध जताया जा रहा है. इससे पहले औरंगाबाद में भी ऐसे ही रेसिडेंट्स डॉक्टर्स फल बेच चुके हैं.

Mumbai Sion Hospital doctors are selling fruits outside hospital. Many doctors seen selling fruits outside hospital to protest against the non payment of their stipend. Thousands of resident doctors have not got their stipend for the last few months. Earlier resident doctors of Aurangabad have sold fruits like this. See this video.

Advertisement
Advertisement