छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दंडकारण्य कमेटी ने मीडिया को चिट्ठी लिखी है. दंडकारण्य विशेष ज़ोनल कमिटी के प्रवक्ता गुड्सा उसेंडी का कहना है कि नक्सलियों ने सलवा जुडूम का बदला लिया है. चिट्टी में साफ तौर पर लिखा गया है कि हमारे निशाने पर मुख्यरुप से महेंद्र कर्मा ही थे. वो सामंती परिवार के थे हालांकि अपने को आदिवासियों का नेता बताते थे. उन्होने सलवा जुडूम का समर्थन किया था, जिसने बस्तर इलाके में भारी तबाही मचाई थी.