scorecardresearch
 

नक्सली हमले के पीछे ओडिशा का स्पिलंटर माओवादी ग्रुप!

देश में अभी तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में अब साजिश के तार सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के स्पिलंटर माओवादी ग्रुप की नक्सलियों से साठगांठ है और माना जा रहा है कि स्पिलंटर ग्रुप भी इस नक्सली हमले में शामिल हो सकता है.

Advertisement
X

देश में अभी तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में अब साजिश के तार सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के स्पिलंटर माओवादी ग्रुप की नक्सलियों से साठगांठ है और माना जा रहा है कि स्पिलंटर ग्रुप भी इस नक्सली हमले में शामिल हो सकता है.

गौरतलब है कि शनिवार को छत्तीसगढ़ में परिवर्तन रैली से हिस्सा लेकर लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर सुकमा जिले के घने जंगलों में नक्सलियों ने हमला कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कर्मा की हत्या कर दी थी. हमले में 30 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

ये हैं हमले के साजिश के 7 मास्टर माइंड
1. पंकज उर्फ गगन्ना
2. कमांडर वाई टू
3. कमांडर गजराला
4. कमांडर अशोक
5. कमांडर विनोद हुंगा
6. कमांडर बरहु
7. कमांडर मासा

Advertisement
Advertisement