पाक के पालतू आतंकी मसूद अजहर ने कबूला है कि अमेरिकी धमकी से पाकिस्तान डर गया है. एक ऑडियो जारी करके मसूद ने कबूला है कि ट्रंप के ट्ववीट के बाद पाक में डर का माहौल है. उसने पाक को भड़काने की भी कोशिश की है. उसके मुताबिक पाक परमाण समपन्न देश है ऐसे में उसे किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है. मसूद ने भारत के खिलाफ भी जहर उगला है. उसने कहा है कि अमेरिकी धमकी के पीछे भारत का भी हाथ है. साथ ही उसने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि दरअसल भारत में सरकार तो संघ ही चला रहा है.