लॉकडाउन की इस बड़ी चुनौती का अब देश को सामना करना है. हालांकि मोदी सरकार ने 20 अप्रैल के बाद कई क्षेत्रों में छूट का भी ऐलान किया है. इस बीच कारोबार और उद्योग जगत की चुनौतियां बढती जा रही हैं. होटल, टूरिज्म, टूर्स एंड ट्रैवल्स समेत कई इंडस्ट्री कैसे इस लॉकडाउन के चक्रव्यूह से कारोबार को उबारने में कामयाब हो सकेंगी. आजतक के हल्ला बोल कार्यक्रम में मेक माई ट्रिप के फाउंडर दीप कालरा से अंजना ओम कश्यप ने ये जानने की कोशिश की कि लॉकडाउन की चुनौतियों से कैसे निपटेगी इंडस्ट्री.