साहित्य आज तक 2019 में मशहूर गीतकार, संगीतकार और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने शिरकत की. उन्होंने इस दौरान अपनी प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में बातें कीं. अपने गानों की लिरिक्स के बारे में बातें कीं और बताया कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री में कैसी लिरिक्स लिखी जा रही हैं.महात्मा गांधी के बारे में बात करते हुए स्वानंद ने कहा कि गांधी के अलावा और कोई प्रतीक नहीं है, गांधी एक ऐसा विचार है जो 150 सालों से वायरल है.