scorecardresearch
 
Advertisement

आशा- भारत में स्टार्टअप इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की किरण

आशा- भारत में स्टार्टअप इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की किरण

2018 में सिलिकॉन वैली की निवेशक, उद्यमी और समाजसेवी आशा जडेजा मोटवानी ने दावोस (Davos)में पूरी दुनिया को मोटवानी इंस्टीट्यूट फॉर थॉट लीडरश‍िप इन इनोवेशन (MITLI)से रूबरू कराया था.  MITLI अपनी तरह का ऐसा थिंक टैक है, जिसने तमाम उद्यमियों को फंड मुहैया कराया ताकि वे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकें. दो साल बाद, वे एक नई पहल आशा के साथ लौटी हैं. उनकी इस पहल 'आशा'  का मकसद लोगों को नई तकनीक और अवि‍ष्कारों के जरिए दुनिया को बदलने के लिए प्रेर‍ित करना है. स्टार्ट अप की दुनिया में कदम रखने के बाद से आशा ने करीब 200 कंपनियों मे निवेश किया है.

Advertisement
Advertisement