एक ट्रेनी वकील ने आरोप लगाया है कि पिछले साल दिसंबर में जब दिल्ली गैंगरेप से गुस्साए लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान 'उसके दादा के उम्र के सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने' एक होटल के कमरे में उसका यौन शोषण किया. लड़की 'हाल ही में रिटायर' हुए जज के साथ इंटर्नशिप कर रही थी.