इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स पर कीनोट एड्रेस करते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि वह इंडिया टुडे वुमन अवार्ड्स के विजेताओं के बीच में गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. विजेताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा कि ऐसी सफलता सिर्फ कड़ी मेहनत से पाई जा सकती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को अनपढ़-गंवार कह कर हमला किया ,लेकिन यह नहीं देखा कि उन्होंने स्वच्छता अभियान के जरिए कितना बड़ा कदम देश के लिए उठाया है.
India Today Woman Summit 2018: Rajasthan CM Vasundhara Raje hits congress.