पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन ने कहा कि आप आगे क्या करना चाहते हैं यह निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं. चुनाव जीतना चाहते हैं, पाकिस्तान को हराना चाहते हैं या आतंकवाद का सफाया चाहते हैं? कई विकल्प एक साथ आजमाए जा सकते हैं. हमें तय करना होगा कि करना क्या है. जैश को खत्म करना है, लश्कर को खत्म करना है तो एक एयर स्ट्राइक से यह नहीं होगा. इनके खिलाफ लंबा कोवर्ट ऑपरेशन चलाना चाहिए यह लंबी प्रक्रिया है जो एक एयर स्ट्राइक से हल नहीं होगी. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद सवाल हो रहे हैं कि अब भारत के आगे का रास्ता क्या है. उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की निगरानी करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डीएस हुड्डा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जो भी हुआ उससे सीख लेनी चाहिए. जश्न मनाने के बजाय दूरगामी नीतियों पर काम करना पड़ेगा. ताकि फिर कोई पुलवामा ना हो. वहीं पूर्व वायुसेना प्रमुख फाली होमी मेजर ने कहा कि आने वाले समय में हमारा पाक के साथ रुख क्या होगा यह निर्भर करता है कि अब पाकिस्तान का क्या रुख रहता है. हमने दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं.