भारत का पासपोर्ट- जुबान पर ये शब्द आते ही आंखों के सामने आता है नीले रंग का पासपोर्ट. पर बहुत जल्द ये तस्वीर बदलने वाली है. अब पासपोर्ट भारत का ही होगा पर रंग आरेंज होगा. आइए, हम आपको समझाते हैं कि सरकार क्यों इस रंग का पासपोर्ट लाने जा रही है.