पासपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम बदलाव कर दिया है. इसकी वजह से इसे एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है. विदेश मंत्रालय ने बदलाव की घोषणा करते हुए कहा है कि अब पासपोर्ट का आखिरी पन्ना प्रिंट नहीं किया जाएगा.
होती है निजी जानकारी
दरअसल भारतीय पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर नाम, पिता या कानूनी अभिभावक का नाम, माता का नाम, पत्नी का नाम और पता होता है. इसी वजह से यह एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है. अंतिम पेज न छपने की वजह से ये सारी जानकारी इस पर दर्ज होना मुश्किल होगा. ऐसे में इसे एड्रेस प्रूफ के तौर पर लिया जाना मुश्किल लगता है.
समिति की रिपोर्ट के बाद बदलाव
विदेश मंत्रालय की तरफ से यह फैसला मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. कुछ समय से पासपोर्ट से पिता का नाम हटाए जाने की बात कही जा रही थी. समिति ने इसकी समीक्षा की है और अब इस संबंध में रिपोर्ट सौंप दी है.
खाली होगा आखिरी पन्ना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब जो नया पासपोर्ट आएगा. उसमें इसका आखिरी पन्ना खाली रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल सारी जानकारी विदेश मंत्रालय के सिस्टम में जमा होगी. इस वजह से सरकारी स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
इन्हें जारी होगा नारंगी पासपोर्ट
प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि नये पासपोर्ट में आखिरी पन्ना प्रिंट न होने की सूरत में, ECR (इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) स्टेटस वाले पासपोर्ट धारकों को नारंगी रंग के पासपोर्ट दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नॉन-ईसीआर स्टेटस वालों को नीले पासपोर्ट ही जारी किए जाएंगे.
बता दें कि मौजूदा समय में पासपोर्ट तीन रंगों में जारी होते हैं. इसमें सरकारी अधिकारियों को सफेद रंग के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं, बल्कि राजनयिकों को लाल रंग और अन्य लोगों को नीले रंग के पासपोर्ट दिए जाते हैं.