आंध्र प्रदेश में एक ढोंगी तांत्रिक ‘किसिंग बाबा’ को गिरफ्तार किया गया है. यह तांत्रिक महिलाओं को चूमकर और गले लगाकर उनका इलाज करने व उन्हें समस्याओं से मुक्त करने का दावा करता था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के प्रोद्दातूर कस्बे में गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया.
Hyderabad kissing baba arrested, referred to mental hospital