आजतक के खास कार्यक्रम में देश के जाने-माने कवि हरिओम पंवार ने देशभक्ति और वीर रस से ओत-प्रोत कवितायें सुनाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया. शहीदों पर उनकी कविता सुनकर लोगों के रोम-रोम पुलकित हो गए. उनकी देश भक्ति की कवितायें सुनकर लोग कई बार भावुक भी हुए. आज देश भर में 68वां गणतंत्र दिवस मानया गया.