राजधानी दिल्ली के नेहरु पलेस इलाके में सोमवार तड़के बदमाशों और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. लेकिन गोली किसी के नहीं लगी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश अकबर उर्फ दानिश को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आसिफ नाम का बदमाश भागने में कामयाब हो गया. अकबर पर 25 हजार का इनाम दिल्ली पुलिस ने रखा हुआ था.