उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में लश्कर का एक टॉप कमांडर ढेर हो गया है. इस मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक जवान घायल हो गया है.पुलिस के अनुसार बांदीपुरा इलाके के हाजी गांव के खोसा मोहल्ला में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर 13 राष्ट्रीय रायफल्स और राज्य पुलिस के एसओजी के जवानों ने मिलकर कार्रवाई की. सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद काफी देर तक मुठभेड़ चली.तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.